खुशखबरी! इस देश ने पहली कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक किया पूरा

कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। अब इंतजार खत्म होता दिख रहा है। रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा करने का दावा किया है।

यूनिवर्सिटी का कहना है कि: “उसने कोरोना के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है और इसके सभी परीक्षण सफल रहे। स्वयंसेवियों पर विश्व की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का सफलता पूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है।” रूस के ‘द गैमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी’ द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के चिकित्सकीय परीक्षण की शुरुआत 18 जून से शुरू हुई थी।

दूसरी ओर रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर के मुताबिक नए मामले 83 क्षेत्रों से आए हैं और इनमें 1491 मरीजों को कोरोना के लक्षण नहीं है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 5 =