अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टिकटाॅक बैन (TIKTOK BAN) करने की घोषणा कर दी। इस पर टिकटाॅक ने बयान दिया किवह यूएस से कहीं नहीं जा रही। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ट्रंप ने चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटाॅक द्वारा जासूसी की संभावना को देखते हुए इसे बंद करने की घोषणा की है।
ट्रंप के मुताबिक इस एप को बैन करने के लिए या तो वह अपने पास मौजूद इमरजेंसी आर्थिक ताकतों का प्रयोग करेंगे या फिर वह एग्जिक्यूटि आदेश साइन करेंगे। शुक्रवार रात राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं कल एक आदेश साइन करने वाला हूं।’ उनका कहना था कि यह बैन तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगा। टिकटॉक को अमेरिका में बैन करने का खतरा विदेश मंत्री माइक पोंपेयो के एक बयान के बाद से ही बढ़ गया था।
पोंपेयो ने कहा था कि जो कदम भारत ने उठाया है, उसी तरह का फैसला अमेरिकी सरकार कर सकती है। हालांकि अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी टिकटॉक को खरीद सकती है। लेकिन ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

































