सावधान! इस देश में सर्दियों में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक रिसर्च के जरिए चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन को इस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

ब्रिटेन की ‘अकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस’ (एएमएस) के सह-मुख्य लेखक और प्रोफेसर स्टीफन होल्गेट ने कहा कि कोविड-19 के सर्दियों के मौसम में तेजी से फैलने की संभावना सबसे अधिक है, क्योंकि ठंड के चलते लोग बंद जगह पर एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताएंगे।

एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में होल्गेट ने कहा कि यह एक भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन यह एक संभावना है। सर्दियों में कोविड-19 की दूसरी लहर से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, लेकिन अगर हम तुरंत प्रभाव से कदम उठाते हैं तो इसके जोखिम को कम किया जा सकता है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × two =