दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली अपनी एंटीवायरल दवा फेविपिराविर का दाम 27 प्रतिशत घटाकर 75 रुपये प्रति गोली कर दिया है। कंपनी की यह दवा ‘फेबिफ्लू’ ब्रांड नाम से बाजार में उतारी गई है।
दवा कंपनी ने पिछले महीने इस दवा को लॉन्च किया था और इसकी कीमत 103 रुपये रखी गई थी। कंपनी का कहना है कि दवा की कीमत में इसलिए कटौती की गई है क्योंकि बड़े पैमाने पर इसकी बिक्री और मुनाफा हो रहा है। बता दें कि ये दवा पूरे तरीके से भारत में तैयार की गई है।
दवा कंपनी ग्लेनमार्क का कहना है कि ये दवा दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सस्ती दरों पर बेची जा रही है। कंपनी के बिजनेस प्रमुख आलोक मलिक का कहना है कि दवा की कीमत कम होने से इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि पूरे देश में कोविड-19 मरीजों को इससे लाभ मिलेगा।