बिहार में कोरोना विस्फोट के चलते नीतीश सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर प्रदेशभर में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। दरअसल प्रदेश में कोरोनो वायरस संक्रमित पेशेंट का आंकड़ा 20,000 तक पहुंचने वाला है।
कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए राज्य सरकार पूरे सूबे में लॉकडाउन पर विचार कर रही थी. राज्य में पटना समेत कई जिलों में लागू लॉकडाउन को और व्यापक रूप दिए जाने की सरकार की तैयारी है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने के साथ ही इसके प्रसार को भी रोका जा सके।
राज्य के सभी जिला न्यायालयों में एक सप्ताह तक कोई भी प्रवेश नहीं करेगा। सभी न्यायिक कार्य वीडियो कान्फ्र्रेंंसग से होंगे। चाहे किसी को रिमांड करना हो या रिलीज करना हो। सभी न्यायिक अधिकारी अपने आवास से ही न्यायिक कार्य करेंगे। इस आशय का निर्देश पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक ने सूबे के सभी जिला जज को दिया है।