दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे मे मलेशिया में मिले वायरस के नए रूप ने सबकी चिंता व बढ़ा दी है. वैज्ञानिकों केअनुसार कोविड—19 वायरस का ये स्वरूप पहले से ज्यादा खतरनाक है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा 10 गुना बढ़ गया है. इस वायरस को डी614जी (D614G) नाम दिया गया है.
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बहुत तेजी से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर पीएम ने कहा कि अब देश में 17 अक्तूबर के बाद ही चुनाव होंगे। विपक्ष ने पीएम के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि जेसिंडा अर्डर्न ने इससे आगे चुनाव की तारीख बढ़ाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार से पूर्व देश में कोरोना वायरस का दोबारा लौटना चिंता की बात है।
दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस रिकवरी दर एक महीने पहले 48 थी, जो अब 80 फीसदी तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में अब तक 4.72 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यहां कुल 5.87 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 3,692 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद 11 अगस्त को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए थे, जहां एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। उधर, अमेरिका में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या जहां 54 लाख का आंकड़ा पार कर गई है वहीं जान गंवाने वालों की संख्या भी 1.73 लाख पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां के फ्लोरिडा, टेक्सास और लुईसियाना राज्य में सर्वाधिक मौतें हुईं।