Corona update: दुनियाभर में 12.69 लाख लोगों ने गवाई जान व अबतक 5.12 करोड़ लोग हुए संक्रमित

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दुनिया भर में 12.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 5.12 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से अब तक 5,12,56,633 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,69,546 लोग जान गंवा चुके है।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 12 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 70 फीसदी यानी कि 3 करोड़ 60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 39 लाख हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख एक हजार 25 हजार नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में करीब 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 37 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 11 हजार मामले किए गए.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें