अमेरिकी चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद जो बाइडन और कमला हैरिस ने फ़ोन पर की ये वार्ता

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए डेमोक्रेटिक पार्टी के जोसेफ आर बाइडन और उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने चुनावी नतीजों के बाद शनिवार रात देशवासियों को संबोधित किया।

बाइडन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो बांटेगा नहीं बल्कि लोगों को एकजुट करेगा।’ कमला हैरिस ने कहा, ‘अमेरिकी नागरिकों ने एक नए दिन की शुरुआत की है।’

जो बाइडेन ने शनिवार को संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति-चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्हे 290 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए. पूर्व उपराष्ट्रपति जो अमेरिका के इतिहास में 78 वर्ष की आयु के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वहीं सीनेटर कमला हैरिस पहली ब्लैक अमेरिकन और एशियाई मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. हैरिस ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में कहा, “मैं इस कार्यालय में पहली महिला हो सकती हूं, मैं आखिरी नहीं होऊंगी,” डेलावेयर में विजय रैली में कमला हैरिस ने कहा कि, “आज रात हर छोटी लड़की देख रही है कि यह संभावना का देश है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें