इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा। इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले करो या मरो के थे लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई।
अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम काफी अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है. ऐसे में हमें यहां एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.