अफगानिस्तान में काबुल यूनिवर्सिटी पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, पुलिस ने परिसर को कब्जे में लिया

अफगानिस्तान के काबुल में काबुल यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला हुआ है। अफगानिस्तान सरकार ने इसकी पुष्ट की है। खबर लिखे जाने तक धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही थी। सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। होम मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारीख अरीन के मुताबिक, अभी हमलावरों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हमलावर एक है या अधिक, यह भी साफ नहीं है।

पिछले साल इस विश्वविद्यालय के गेट पर बम विस्फोट में आठ लोगों की जान चली गयी थी. वर्ष 2016 में बंदूकधारियों ने एक अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमला किया था और 13 लोगों को मार डाला था.

किसी भी संगठन ने सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ने राजधानी के शिया बहुल दश्त-ए-बार्ची के एक शिक्षण केंद्र में एक आत्मघाती बम हमलावर भेजा था जिसके हमले में 24 विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी.

इस दौरान लगभग 143 से अधिक लोग घायल भी हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के हमलों में मारे गए नागरिकों की संख्या में 2020 के पहले नौ महीनों में छह प्रतिशत बढ़ी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें