पाकिस्तान: ट्रैन में हुआ बम विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 16 घायल

इंद्रकुमार विश्वकर्मा,

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को सिलसिलेवार दोहरे बम विस्फोट में एक ट्रेन को निशाना बनाया गया, जिसमें कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई और 16 घायल लोग बताये जा रहे हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट बोलन जिले में क्वेटा से रावलपिंडी की ओर जा रही जाफर एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान एक रेलवे पटरी पर हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले बम विस्फोट में ट्रेन के इंजन जबकि दूसरे में एक डिब्बे को निशाना बनाया गया। इस हमले में कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

रेलवे मिनिस्टर ख्वाज़ा साद रफ़ीक ने इस्लामाबाद में संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस घटना की पुष्टि की।

“क्वेटा से रेल सेवाएँ बंद कर दी गई हैं व दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता व बचाव कार्य तेज़ी से ज़ारी है,” अख्तर ने कहा।

“सुरक्षा बलों ने इसी प्रकार के एक हमले को गुरुवार को नाकाम कर दिया जब हमलावरों ने क्वेटा के पास एक रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक रखा था।” उन्होंने कहा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 2 =