अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रैपर कान्ये वेस्ट ने लिया हिस्सा तो ट्रंप ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

रैपर कान्ये वेस्ट

न्यूज़ डेस्क: अमेरिका में साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. मैदान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडन खड़े हैं उन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.

इस बीच अब खबर आ रही है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े सितारे और रैपर कान्ये वेस्ट भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है.रैपर कान्ये वेस्ट ने ट्विटर पर इस बार अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने की जानकारी दी थी. वेस्ट के इस ट्वीट को हाफ मिलियन बार रिट्वीट और एक मिलियन बार लाइक किया गया.

वेस्ट के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ट्रंप ने कहा, ‘अगर वह चुनाव में हिस्सा लेते हैं, तो अगले चार साल आगे क्या होने जा रहा है, उन्हें इसे एक ट्रायल के रूप में देखना होगा. ऐसा नहीं है कि वेस्ट को कुछ राज्यों में पंजीकरण करने में बहुत देर हो सकती है. लेकिन उनके पास राष्ट्रपति चुनाव के बुनियादी ढांचे का अभाव है.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें