भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 482 लोगों की मौत भी इस बीमारी से हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 20,642 हो गई है। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या भी 7,42,417 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में 2,64,944 एक्टिव कोरोना केस हैं. जबकि 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। आईसीएमआर ने बताया है कि:”अब तक देश में कोरोना के 1,04,73,771 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को 2,62,679 सैंपल टेस्ट किए गए।”
मंत्रालय ने बयान में बोला कि:”हिंदुस्तान में प्रति दस लाख पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 315.8 है जबकि देश में प्रति दस लाख की आबादी पर उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 186.3 है।”