सावधान! 239 वैज्ञानिकों ने रिसर्च में माना, थूक नहीं..इस चीज़ से भी फैलता है कोरोना वायरस!

कोरोना वायरस

दुनियाभर के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि कोविड-19 का यह खतरनाक वायरस एयरबोर्न यानी हवा के जरिए भी फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोविड-19 की तकनीकी टीम का नेतृत्व कर रही मारिया वैन का कहना है कि कोरोना वायरस के हवा के जरिए संक्रमण फैलने को लेकर बातचीत लगातार जारी है।

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया कि नोवेल कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में भी जिंदा रहते हैं और वे भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। ये कण कफ, छींक और बोलने से शरीर से बाहर निकलते हैं। थूक के कण इतने हल्के नहीं होते जो हवा के साथ यहां से वहां उड़ जाएं। वे बहुत जल्द ही जमीन पर गिर जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने कहा, “कोरोना वायरस के ये अणु लंबे समय तक हवा में रहते हैं, इसलिए डब्ल्यूएचओ को अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करने की जरूरत है।” जिससे यह माना जाए कि इस वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में तैरते रहते हैं, जो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें