अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी और चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने की उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ट्रम्प ने कहा, ‘चीन ने अमेरिका और पूरी दुनिया को जो बीमारी दी है उसकी बड़ी क़ीमत उसे चुकानी पड़ेगी.” इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया कि वो Regeneron (REGN COV2) नाम की दवा से ठीक हुए हैं.
सोमवार शाम वाल्टर रीड से लौटने के बाद इस वीडियो में ट्रंप पहली बार दिखे। वाल्टर रीड में उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।ट्रंप ने अपने कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज की तारीफ की और अमेरिकियों को “कोविड-19 के उपचार के लिए मुफ्त दवाइयां प्रदान करने का आश्वासन दिया।” पिछले हफ्ते, ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।