US Elections 2020: प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस ने ट्रंप को लेकर कह दी ये नेगटिव बात, सबके उड़े होश

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों  की शुरुआत हो चुकी है और पहली और एकमात्र वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट साल्ट लेक सिटी में जारी है. ये डिबेट रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति माइक पेन्स और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच हो रही है और इसमें भी मुख्य मुद्दा कोरोना वायरस ही है.

चर्चा के दौरान कमला हैरिस में कोरोना वायरस पर ट्रंप सरकार को घेरते हुए कहा कि महामारी से निपटने में प्रशासन असफल रहा है. कमला हैरिस ने कहा, ‘अमेरिकी नागरिक इस बात के गवाह है कि अमेरिकी इतिहास में देश की कोई भी सरकार इतनी बुरी तरह से कभी फेल नहीं हुई है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर पब्लिक हेल्थ प्रफेशनल, डॉक्टर फाउची हमसे कहते हैं कि हमें वैक्सीन लेनी चाहिए तो मैं सबसे पहले जाऊंगी, लेकिन अगर ट्रंप कहते हैं तो मैं उसे नहीं लूंगी. इसके जवाब में माइक पेंस ने हैरिस पर आरोप लगाया कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर वह लोगों का विश्वास कम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के जिंदगी के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए.

वीपी डिबेट में बाइडन-हैरिस द्वारा चलाए जा रहे हथियारों में से अधिकांश ट्रंप के स्वनिर्मित हथियार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने स्वयं के चुनाव अभियान में चलने-फिरने वाले नकारात्मक विज्ञापन के तौर पर प्रवेश किया है।

ट्रंप के खिलाफ हेड टू हेड पोलिंग में बाइडन 9 अंक ऊपर हैं। गहरी पैठ बनाते हुए बाइडन ने छह राज्यों में अपनी बढ़त बढ़ा ली है। बाइडन के लिए रियलक्लेयर पॉलिटिक्स ने औसत 4.9 का अंतर रखा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें