सऊदी अरब द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक ग्लोबल नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है. जिसपर अब भारत की ओर से आधिकारिक आपत्ति जताई गई है और इसे ठीक करने को कहा गया है.
सऊदी अरब ने हाल ही में 20 रियाल का एक नया नोट जारी किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग ही क्षेत्र दिखाया गया है. सऊदी अरब के करेंसी नोट का नक्शे में हलांकि पीओके भी नहीं दिखाता है जिसमें गिलगित बालटिस्तान उसका हिस्सा हो और इसी वजह से पीओके एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिरज़ा ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ बता कर इसका स्वागत किया था.
मगर इसके बावजूद भारत सरकार ने इसी नक़्शे में पूरे जम्मू कश्मीर को अलग दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले को सऊदी सरकार में उठाया है. साथ ही इसे ठीक करने को कहा है.सूत्रों की मानें, तो भारत ने जब इस नक्शे को देखा तो इसमें गड़बड़ी पाई. इस बारे में नई दिल्ली स्थित सऊदी अरब एम्बेसी और रियाद में मौजूद भारतीय एम्बेसी में इस मसले को उठाया गया. हालांकि, अभी सऊदी की ओर से इस मसले पर जवाब आना बाकी है.