US Elections 2020: तो इस वजह से होगा इतिहास का सबसे महंगा चुनाव, ट्रंप ने जुटाए 59.6 करोड डॉलर

अमेरिका में आगामी राष्‍ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि आपको बता दें कि यह चुनाव इतिहास का सबसे महंगा चुनाव (Most Expensive Election) बनने जा रहा है.

इस चुनाव में पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले दोगुनी राशि खर्च होने का अनुमान है. इस बार करीब 14 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.शोध समूह ने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में 14 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है, जिससे चुनाव में खर्च के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं।

समूह के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन अमेरिकी इतिहास के पहले प्रत्याशी होंगे जिन्होंने दानकर्ताओं से एक अरब डॉलर की राशि प्राप्त की। बिडेन के प्रचार अभियान को 14 अक्तूबर तक 93.8 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं, जिससे डेमोक्रेट की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। वहीं, ट्रंप ने दानकर्ताओं से 59.6 करोड़ डॉलर का कोष चुनाव प्रचार के लिए जुटाया है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें