दुनिया में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या अमेरिका में ही बढ़ रही है। यहां अबतक कोरोना से एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 48 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है। अभी तक 6 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। अबतक 88 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है।
अमेरिका में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए और 537 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं।