कोरोना प्रसार के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप मास्क पहने हुए नजर आए। अपने हर भाषण और सभाओं में मास्क का विरोध करने वाले ट्रंप आखिरकार पार्टी के दबाव में आकर इसे पहनने को राजी हो गए।
मास्क का विरोध करने के कारण वह कई बार सुर्खियों में रहे। कई बार विपक्ष एवं विशेषज्ञों की आलोचना के शिकार हुए.लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि, ” अगर मास्क पहनना ही देशभक्ति है, तो मुझसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है.”
विरोधियों को जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क लगाए एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चीन के वायरस को हराने के लिए हम सभी एकजुट हैं, कई लोग कह रहे हैं कि मास्क पहनना ही इस वक्त सबसे बड़ी देशभक्ति है. मेरे से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है, आपका पसंदीदा राष्ट्रपति’.