इस देश में पत्रकारों के बीच तेज़ी से फैल रहा कोरोना का खतरा, अबतक बड़ी संख्या में लोगों ने गवाई जान

दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 25 लाख 39 हजार 975 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 90 हजार 515 पर पहुंच गई है.

अन्य देशों की ही भांति यहां भी बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी, शिक्षक तथा अन्य लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन जो आंकड़ें प्राप्त हुए हैं वे दिखाते हैं कि विश्व भर में संक्रमण से सबसे ज्यादा पत्रकारों की मौत यहां हुई है।

‘कॉलेज ऑफ जर्नलिस्ट ऑफ लीमा’ ने बताया कि बुधवार को कैथेलिक पादरी ने गिरजाघर में 22 पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए ऑनलाइन एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।

इन प्रत्रकारों में 19 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थे। कॉलेज के डीन रिकार्डो बर्गोस रोजस ने कहा कि इनमें से कई फ्रीलांसर थे और कुछ पैन अमेरिकाना टेलीविजन, टीवी पेरू, एजेंसिया डी नोटिसिएज एंडिना, रेडियो एक्सिटोसा और अन्य के लिए काम करते थे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें