US Election: अमेरिका में आज ‘इलेक्‍शन डे’ के मौके पर देश के 46वें राष्‍ट्रपति के लिए जनता करेगी मतदान

आज अमेरिका में इलेक्‍शन डे है और देश की जनता अपने 46वें राष्‍ट्रपति के लिए वोट डालेगी। रिपलिब्‍कन पार्टी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच इस समय कड़ा मुकाबला है। सभी बैटलग्राउंड स्‍टेट में बाइडेन आगे चल रहे हैं। चुनाव जीतने के बाइडेन को 538 में से 270 इलेक्‍टोरल वोट्स की जरूरत होगी।

लोगों की नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या ट्रंप दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएंगे। कई राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार सकते हैं। इस बार जो बिडेन का पलड़ा भारी लग रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 1992 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब कोई राष्ट्रपति दोबारा नहीं चुना गया हो।

मतदान अमेरिकी समयानुसार सुबह छह बजे और भारतीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। भारतीय समयानुसार अमेरिकी चुनाव में मतदान गुरुवार सुबह 6.30 बजे पूरा होगा। अमेरिका में मतगणना हर राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही मंगलवार रात (भारत में बुधवार को) ही शुरू हो जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें