बच्चों और किशोरों पर अलग तरह से देखने को मिल रहा कोरोना वायरस का प्रभाव, WHO ने किया दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने बताया है कि कोरोना महामारी दो साल के भीतर खत्म हो जाएगी. संगठन के प्रमुख टेड्रोस एदानोम गेब्रेसस ने बताया कि वर्ष 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू की महामारी दो साल से ज्यादा वक्त तक दुनिया में कहर बरपाती रही थी, इसी तरह कोरोना वायरस भी इतने वक्त तक कहर बरपाएगा फिर खत्म हो जाएगा.

WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा,”हम जानते हैं कि कोरोना वायरस बच्चों की जान ले सकता है लेकिन संक्रमण के कम मामले देखे गए हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवालों और उससे मरनेवालों की संख्या में काफी अंतर है.

कोरोना वायरस की चपेट में आनेवाले बच्चों में संभावित लंबे समय तक स्वास्थ्य के प्रभाव छिपे रहते हैं. हालांकि बच्चों पर वायरस के सबसे गंभीर प्रभाव कम ही देखने को मिलते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं में महामारी के खतरे और मौत के आंकड़ों को समझने के लिए अतिरिक्त शोध की जरूरत है.

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × two =