विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनने को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है। डब्लूएचओ ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि 12 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी वयस्कों की तरह ही मास्क को पहने।
संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी ने यह भी कहा कि मास्क को पहनने को लेकर जो भी गाइडलाइन्स बड़ों के लिए है वो 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी लागू होने चाहिए।
WHO ने बच्चों की सुरक्षा और उनके समग्र स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर भी विचार किया है. इस आधार पर उसने सलाह दी है कि 12 साल की उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए और उन पर भी व्यस्कों की तरह गाइडलाइन का पालन होना चाहिए.
खास कर उस सूरत में जब दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी की गारंटी न हो और बच्चे के इलाके में कोरोना का फैलाव हो. WHO ने अपने कोरोना वायरस के पेज में कई मानदंडों को शामिल किया है. उसने कहा है कि मास्क उस वक्त पहना जाना चाहिए जब बच्चे के इलाके में कोविड-19 का प्रसार तेज हो.