एक बार फूल चार्ज करने पर करीब तीन दिन तक चलेगी इस फ़ोन की बैटरी, जानिए इसके अन्य फीचर्स

सबसे पहले भारतीय बाजार में एंटीना वाले बड़े साइज वाले मोबाइल फोन मिलते थे। उसके बाद फीचर फोन का अवतार हुआ। फीचर फोन के जमाने में नोकिया के मोबाइल का पूरा दबदबा रहा। पहले के समय में भले ही फोन की कीमत कम होती थी लेकिन फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन अब के फीचर फोन में आपको कम कीमत में कई अच्छे स्पेसिफिकेशन मिल जायेंगे।

NOKIA 5310 में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन आती है. यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 16MB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसकी प्रमुख विशेषता 1200mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसका टॉक टाइम 7.5 घंटे और स्टैंडबाय टाइम 22 दिन तक का है.

RELIANCE JIOPHONE 2
यह फीचर फोन 2000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह हैंडसेट व्हाट्सएप, यू-ट्यूब, फेसबुक और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है. इसकी मुख्य विशेषता हॉरिजेंटल व्यूइंग एक्सपीरियंस और QWERTY कीपैड है.

RELIANCE JIOPHONE
इस फोन 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन आती है और कीमत 1,999 रुपये है. साथ ही इसमें 2000mAh की बैटरी है. फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2MP का रियर कैमरा भी दिया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें