कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से दारोगा का अमानवीय चेहरा सामने आया है। कोतवाली के एक गाँव निवासी किसान ने हल्का इंचार्ज धीरज पर जूतों की ठोकर मारने का आरोप लगाया है, जिसके बाद किसान के पसलियों में चोट आने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ ने जाँच के निर्देश दिए।
घाटमपुर कोतवाली के फरीदपुर मजरा गुच्चूपुर निवासी साहबलाल ने बताया कि सोमवार को खेत से लौटकर नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी हल्का इंचार्ज दरोगा धीरज शर्मा वहाँ से गुजरे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। आरोप है कि एसआई धीरज शर्मा ने बिना कुछ पूछे ही जूते पहने लातों से किसान के साथ मारपीट करने लगे, जिससे किसान के पसलियों में चोंटे आ गई। किसान ने बताया कि ग्रामीणों को आता देख दारोगा धीरज अपनी घटिया हरकत को छुपाते हुए भाग निकला। पीड़ित ने सीओ घाटमपुर को तहरीर देकर दारोगा की घटिया हरकत के बारे में अवगत कराया। सीओ घाटमपुर रवि कुमार ने मामले की जाँच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाई की बात कही।