राहुल विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.com
सैमसंग ने इस फोन को फिलहाल चाइना में लांच किया है। यह फोन सैमसंग की चाइना वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। इस चीनी वेबसाइट के मुताबिक मार्च 16 से फोन की शिपिंग शुरू हो जायेगी। सैमसंग गैलेक्सी C5 pro की कीमत करीब 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) है।
C5 pro लेक ब्लू, मैपल लीफ और पाउडर रोज़ कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, आपको यह भी बता दें की सैमसंग ने करीब दो महीने अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी C7 pro लॉन्च किया था ।
दोनों मेटल बॉडी के साथ आते हैं गैलेक्सी C5 pro स्मार्टफोन में 5.2inch Super Amoled HD स्क्रीन है जिसका Resolution 1080×1920 पिक्सल है। इस फोन में 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 626 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 506 जीपीयू है।
इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर चलता है। C5 pro का डाइमेंशन 145.7 x 71.4 x 7 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी C5 pro hybrid ड्यूल सिम स्मार्टफोन है।
इसके साथ ही इसमें 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 296 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम दे सकती है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी सी5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है aperture f/1.9 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ।
कनेक्टिविटी की बात की जाय तो इसमें 4G LTE , NFC, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर के साथ आता है।
For more infromation on Gadgets Follow us on YouTube – http://Youtube.com/RahulsVish