इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियन में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से मात दी है. तीसरा वनडे 13 रन से जीतने के बाद इंडिया की नज़र टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने पर होगी.
अगर दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 मैचों की बात करें तो 9 मैचों में से भारत ने पांच में जीत हासिल की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर भारत से केवल तीन ही T-20 मैच जीत पाई है. बता दें कि दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम ही है.
भारत ने 2016 में सिडनी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. अगर इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 में 370 रन बना चुके हैं. जबकि एरोन फिंच इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं.