नए साल में Hero की बाइक और स्कूटर खरीदने वालों को लगेगा बड़ा झटका, इतने रुपए बढेगा मूल्य

नए साल में अगर आप दोपहिया वाहन खरीदनों की सोच रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है। दरअसल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नए साल पर एक जनवरी, 2021 से दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कीमती धातुओं सहित कमोडिटी की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण उसे मूल्य वृद्धि का फैसला करना पड़ा है।

कंपनी ने बयान में कहा कि जिंस कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ाने जा रहे हैं। डीलरों को विभिन्न मॉडलों में कीमतों में वृद्धि की जानकारी जल्द दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने आगे कहा कि हमने Leap-2 अंब्रैला के तहत अपने सेविंग्स प्रोग्राम को पहले से तेज कर दिया है।

कंपनी बढ़ी हुई इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने की दिशा में काम करती रहेगी ताकि ग्राहकों पर इस बढ़ोत्तरी का बोझ कम पड़े और हमारा मार्जिन प्रोटेक्ट हो सके। वहीं फोर्ड ने एलान कर दिया है कि वह विभिन्न कारों के दाम 1-3 फीसदी तक बढ़ाएगी। इससे विभिन्न फोर्ड कारों के दाम लगभग 5000 से लेकर 35000 रुपये तक बढ़ जाएंगे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें