ग्लोबल मार्किट में लांच होने के बाद इस दिन भारत में आएगा Apple का iPhone 13 Pro, जरुर देखें

एप्पल कंपनी के मोबाइल का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है। आईफोन महंगे और वर्ल्ड क्लास क्वालिटी स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। आईफोन ने कभी भी अपने कीमत से समझौता नहीं किया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। iPhone 13 जल्द भारतीय मार्केट में बिकना शुरू होगा।

लीक्स की मानें तो अगामी आईफोन 13 प्रो की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की ओर से आईफोन 13 प्रो की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

iPhone 12 Pro मॉडल के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP वाइड,12MP टेलीफोटो लेंस और12MPअल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वाइड कैमरा में ƒ/1.6 अपर्चर दिया गया है, जो 27 फीसदी इंप्रूव्ड लो-लाइट फोटोग्राफी जनरेट करेगा, जबकि 52mm फोकल टेलीफोटो को सपोर्ट करेगा, जो 4x optical zoom देगा।

कहा जा रहा है कि आईफोन 13 प्रो अबतक का सबसे बेस्ट मोबाइल होगा। आईफोन 12 के मुकाबले इसमें कई शानदार फीचर्स होंगे। आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाहर आ गई है। ऐसे में जानते हैं आईफोन 13 प्रो में क्या होगा खास।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें