शाओमी ने ग्लोबल मार्किट में लांच किया Mi 11 Ultra, 12 GB रैम के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल ही में Mi 11 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G को बाजार में उतारा था.  जल्द ही ये फोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले Xiaomi के Mi 11 Ultra फोन की कीमत लीक हो गई है.

शाओमी के नया स्मार्टफोन Mi 11 Ultra एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200× 1,440 पिक्सल है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस के बैक पैनल में सेकेंडरी स्क्रीन मिलेगी, जिसका साइज 1.1 इंच है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP का टेलिफोटो लेंस, 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिए गये हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

Galaxy S20 Ultra में 12 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. भारत में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है.

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =