कानपुर- खैराबाद नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन का किया गया, जोकि पत्रकारिता जगत के पुरोधा स्व नरेंद्र मोहन की स्मृति में जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर सैकडों मरीजों की निःशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया, जिसमे आँख से सम्बंधित कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके निःशुल्क इलाज किया गया।
वही बताते चले कि 20 सितंबर को प्रातः 9 बजे से दैनिक जागरण के संस्थापक स्व नरेंद्र मोहन की स्मृति पर दैनिक जागरण के द्वारा स्वरूप नगर स्थित खैराबाद नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मनीष महेन्द्रा की उपस्थिति में विशाल निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ मनीष महेन्द्रा, डॉ शैली महेन्द्रा व डॉ. इना मेहरोत्रा ने लगभग 250 से ज्यादा मरीजों की आँखों की जांच की और उन्हें मोतियाबिन्द, सबल बाई, आँखों के तिरछे पन, आंखों में ड्राई आई जैसी बीमारी के विषय में जानकारी दी गई, तथा साथ ही साथ लगभग 60 मरीजों की मोतियाबिंद की शिकायत पर तुरन्त ही अस्पताल परिसर द्वारा भर्ती करके इलाज जारी रखा गया और साथ ही साथ हॉस्पिटल की टीम में सालिक राम शर्मा, अमित पांडेय, राजेश कुमार, अमिता शुक्ला, अरविन्द यादव ने मरीजों को आखों की अन्य बीमारी को सही करने के विषय मे बताया और मोतियाबिन्द के ऑपरेशन कराने की जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि मोतियाबिंद के मरीजों को आने-जाने, रहने तथा खाने-पीने की सभी सुविधा को निःशुल्क रखा गया है।