कानपुर- दिव्यांग दंपत्ति को भी विशेष लाभ पहुंचाने के लिए दिव्यांग दंपत्ति विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार मिलने की बात बताई गई। इस योजना के तहत दिव्यांग पुरुष और महिला को अलग-अलग धनराशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के तहत दिव्यांग जनों को काफी कुछ राहत मिल सकेगी।
जानकारी देते हुए बताते चलें कि दिव्यांग दंपत्ति विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत दिव्यांग महिला और पुरुष को इस योजना के तहत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई ने प्रेस वार्ता के दौरान इस योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इच्छुक और पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
◆ योजना के बारे में-
इस योजना के तहत दिव्यांग दम्पत्ति शादी करने पर कुल 35 हजार की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें पुरुष दिव्यांग को 15 हजार की धनराशि और महिला दिव्यांग को 20 हजार की धनराशि मिलेगी। इस प्रकार दिव्यांग दंपत्ति इस योजना के तहत 35000 रुपये की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत केवल यह पुरस्कार विगत वर्ष संपन्न हुई शादी तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में संपन्न हुए शादी को ही देय है, जिनका विवाह दिनांक 1 अप्रैल 2018 के बाद संपन्न हुआ हो।
◆ इच्छुक व्यक्ति के आवेदन प्रपत्र-
इच्छुक और पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न प्रपत्रों को संलग्न रखें-
दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, दंपत्ति का आयु प्रमाण पत्र, जिलाधिकारी स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, विवाह का पंजीकरण प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय कृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, आदि।
जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई ने बताया कि समस्त प्रपत्रों के साथ दिव्यांग दंपत्ति http://divyangjan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तथा अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी में भी संपर्क कर सकते हैं।