महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन की ओर से मलाड के आर. के. महाविद्यालय में रविवार को कहानी-पाठ का आयोजन किया गया था। समारोह के अध्यक्ष प्राचार्य श्री के.एन. सिंह तथा मुख्य अतिथि डॉ. यू. एन. श्रीवास्तव थे। श्री राधेश्याम द्विवेदी ‘संदेश’ और पं. रामव्यास उपाध्याय ने माँ सरस्वती की वंदना गाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय और उपकोषाध्यक्ष श्री मुन्ना यादव ‘मयंक’ ने पुष्प गुच्छ देकर अध्यक्ष महोदय तथा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आमन्त्रित सभी लोगों के प्रति आभार माना। न्यासी मंडल के प्रमुख डॉ. श्रीभगवान तिवारी ने अपनी कृति ‘कुरु वंश’ की एक प्रति प्राचार्य श्री के.एन. सिंह को भेंट में दी।
युवा कहानीकारों ने इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों कोअपनी कहानियों में बखूबी उकेरा
आमन्त्रित युवा कहानीकारों ने इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों को बखूबी अपनी कहानियों में उकेरा था। बहुस्तरीय जटिलताओं को रेखांकित करती ये कहानियां श्रोताओं को आद्यंत मंत्रमुग्ध करती रहीं । डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय की ‘गुरुदक्षिणा’, विवेक तिवारी की ‘पुल-पुराण ‘ और भारती श्रीवास्तव की ‘चाची ‘ शीर्षक कहानी काफी सराही गई । इसके अलावा डॉ. रामस्वरूप साहू ‘स्वरूप’, श्याम अचल ‘प्रियात्मीय’, प्रो. शशिकला पटेल, राम सिंह, विवेक सिंह, रीना राय और पं. रामव्यास उपाध्याय का कहानी-पाठ उल्लेखनीय था ।
समारोह में डॉ. जयपाल सिंह आर्य, श्री चंद्रिका राय, उमेश पाण्डेय, जनार्दन मिश्र आदि गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय और श्रीमती भारती श्रीवास्तव ने मिलकर किया ।
1support