कोरोना की जंग में भारत ने रूस को छोड़ा पीछे, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 6 लाख 97 हजार के पार

कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह आंकड़ा 6 लाख 97 हजार को भी पार कर गया हैं। कोरोना ग्राफ दिखाने वाला वर्ल्डोमीटर फिलहाल भारत में 6,87,760 कोरोना मरीज जबकि रूस में 681,251 संक्रमित मामलों का आंकड़ा दिखा रहा है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 2,244 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 99,444 हो गए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63 मरीजों की मौत भी हुई। अबतक कुल मौत का आंकड़ा 3,067 तक पहुंच गया। हालांकि इस दौरान 3,083 लोग ठीक भी हुए। फिलहाल दिल्ली में अब तक 71,339 लोग ठीक हो चुके हैं।

2 COMMENTS

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें