बिना डॉक्टर की पर्ची के भी अब हो सकेगी कोरोना की जाँच

न्यूज़ डेस्क: मुंबई के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि बिना डॉक्टर की पर्ची के भी कोरोना का टेस्ट अब किया जाएगा। पहले कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर की पर्ची का होना अनिवार्य होता था, लेकिन अब बिना डॉक्टर की पर्ची के साथ मुंबई में कोरोना का परीक्षण किया जाएगा। आईसीएमआर के एक पत्र के बाद बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इसकी जानकारी दी।

किसी भी शख्स को कोरना जांच करानी होती थी, तो उसके पहले डॉक्टर की ओर से लिखा कर लाना होता था। प्राइवेट लैब में डॉक्टर की पर्ची जरूरी थी, लेकिन अब बिना डॉक्टर की पर्ची के भी कोई भी शख्स कोरोना की जांच करा सकेगा। बीएमसी और प्रशासन का ऐसा मानना है कि इस कदम के बाद शहर में संदेहास्पद मरीजों की जल्द जांच की जा सकेगी। 

गौरतलब है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा संक्रमित केस के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। रूस को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमित युग की संख्या में तीसरे पायदान पर आ गया, हालांकि अभी अमेरिका और ब्राजील इस मामले में भारत से आगे हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें