धान की रोपाई कर रही थी महिला, फिर बारिश के दौरान हुआ ये भयानक हादसा

आकाशीय बिजली बिधनू

कानपुर दक्षिण। बिधनू थाना अंतर्गत कोरिया चौकी क्षेत्र में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने खेत में काम कर रही महिला घायल हो गई। जिसके बाद उपचार हेतु ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया।

बिधनू थाना अंतर्गत कुहीयार गाँव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम उसकी पत्नी सुशीला(28) खेत में धान की रोपाई कर रही थी। तभी शाम करीब पांच बजे बारिश के दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके बाद महिला बुरी तरह घायल हो गई, आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर पहुँची बिधनू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की गई।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − 1 =