कानपुर। कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों से रोज नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में 46 नए कोरोना मरीज मिलने से मामलों में बढ़त दर्ज हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जनपद के टीपी नगर, फजलगंज, द्वारिकापुरी, कल्यानपुर, नौबस्ता, गुजैनी, फेथफुल गंज, मीरपुर कैंट, शुक्लागंज, पी रोड, किदवई नगर, विजय नगर, विष्णुपुरी, बर्रा 8, नवाबगंज, रतनपुर पनकी, शास्त्री नगर, लाजपत नगर, सिविल लाइंस, गोविंद नगर, बारादेवी सहित करीब 28 क्षेत्रों से 46 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से कुल मरीजों की संख्या 1361 पहुँच गई है। वहीं स्वस्थ होने पर रविवार को 26 मरीज डिस्चार्ज किये गए। वहीं बहादुरगंज पनकी निवासी 38 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते मौत के साथ अभी तक कुल 58 मौतें हुई हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 336 हो गई है। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को करीब 215 नए लोगों के सैंपल लिए गया। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नए मामलों की पुष्टि हो सकेगी।