सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर एम्स की एक रिपोर्ट सामने आयी है। जिसमें मर्डर की थ्योरी को नकार दिया गया है। इस मामले को लेकर सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर फिर से एक बार एक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। फैंस अभी भी इस पूरे केस को हत्या से जोड़ रहे है।
वहीं अब खबर आ रही है कि सीबीआई सुशांत केस में जांच के तहत इस चश्मदीद को जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। माना जा रहा है कि इस चश्मदीद का बयान पूरे केस के लिए बहुत ही अहम साबित हो सकता है।
मुंबई बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्हें एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि 13 जून को देर रात सुशांत रिया को छोड़ने उनके अपार्टमेंट में आए थे।
इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस दवाब में काम कर रही है जिसके कारण दो-तीन दिन की जांच को 55 दिन खींच दिया गया।ये हत्या का मामला है जिसे बिना जांच के ही पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था।