बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक दिसंबर को शिवसेना में शामिल हो गईं. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुईं. पार्टी में शामिल करने के बाद शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, शिवसेना में शामिल होने के बाद उर्मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं,
कंगना के बारे में बात करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कंगना के बारे में बहुत बोला जा चुका है। अब उन्हें इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है। हर किसी को निंदा करने का आधिकार और आजादी है, वो ऐसा करने के लिए आजाद हैं। आज मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैंने अपने किसी इंटरव्यू में उन्हें जवाब नहीं दिया।’
इतना ही नहीं, इसके बाद उर्मिला ने एक गाना ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं। मुझे यह गाना पसंद है। आपको क्या लगता है।’ उर्मिला के फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने यह पोस्ट कंगना रनौत के लिए किया है।