Hero MotoCorp ने एक बार फिर मारी बाज़ी व रचा इतिहास, बनी 10 करोड़ टू-व्हीलर्स बनाने वाली पहली कंपनी

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी Hero MotoCorp ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने 10 करोड़वीं बाइक को फैक्ट्री से रोलआउट किया है. ये इतिहास रचने वाली हीरो विश्व की पहली कंपनी बन गई है.

कंपनी ने Hero Xtreme 160R को अपनी दस करोड़वीं बाइक के तौर पर पेश किया है. हरिद्वार वाले प्लांट से इस बाइक को रोल आउट किया गया है.इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस, पैशन प्रो, ग्लैमर, मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125 और एक्सट्रीम 160आर के सेलिब्रेशन एडिशन मॉडल भी लॉन्च किए हैं।

इन मॉडलों को एक स्पेशल लाल और सफेद रंग योजना मिलती है और यह अगले महीने से बिक्री पर जाएगी। कंपनी ने 1984 में अपनी स्थापना के बाद 1994 में 10 लाख गाड़ियों का आंकड़ा पार किया। इसके बाद 2013 में 5 करोड़ और 2017 में 7.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

इस खास मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने सेलिब्रेशन एडिशन 6 मॉडल्स को लॉन्च किया है. जिनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R शामिल हैं. इन मॉडल्स को खास कीमत और स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है. ये मॉडल्स अगले महीने से सेल किए जाएंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें