Oppo ने अभी पिछले ही दिनों भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन A74 5G को लॉन्च किया था। अब इसी कड़ी में Oppo A53s 5G स्मार्टफोन को भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी। कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई है कि ओप्पो A53s 5G को MTK700 यानी मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC के साथ पेश किया जायेगा।
कंपनी ने संकेत दिए हैं कि ओप्पो A53s 5G की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी। यानी यह देश के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स में से एक होगा। फोन को 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। बता दें कि रियलमी ने हाल ही में देश का सबसे सस्ता 5जी फोन Realme 8 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।
ओप्पो A53s 5G स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें ग्लॉसी बैक पैनल मिलता है। फोन में पीछे की तरफ एक रैक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टीज़र पोस्टर से यह भी पता चलता है कि ओप्पो A53s 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।