13 जनवरी को भारतीय मार्किट में लांच होगा Tata Altroz का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट, देखें संभव मूल्य

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को 13 जनवरी 2021 को लॉन्च करने वाली है। ऑफिशियल डेब्यू से पहले इस कार को कमर्शियल ऐड शूट के दौरान देखा गया है। इस कार को मरीना ब्लू कलर में लाया जा रहा है और इसके अलावा इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tata Altroz टर्बो पेट्रोल में पावर के लिए 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड मोटर दिया जाएगा, जो Nexon को पावर देता है। नेक्सन में लगा इंजन 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेक्सन की तुलना में इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी  Tata Altroz टर्बो पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल गिरयबॉक्स के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, बाद में कंपनी इसमें DCT ऑटोमैटिक शामिल कर सकती है।इसके अलावा 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये अल्ट्रोज वजन में थोड़ी भारी होने वाली है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें