वरुण धवन-सारा अली खान के अंडर वॉटर किस सीन पर बोले पिता डेविड धवन-‘इसमें काहे की शर्म?’

वरुण धवन और सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म कुली नं 1 का ट्रेलर हाल में ही दर्शकों के सामने आया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने सामान्य रिस्पांस दिया है लेकिन इसमें दिख रहे वरुण और सारा के अंडर वॉटर किसिंग सीन की काफी चर्चाएं हो रही हैं।

बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए, डेविड धवन ने कहा कि शर्मनाक या मुश्किल कुछ भी नहीं है क्योंकि अब यह सब पेशेवर (प्रोफेशनल) है और सब अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके बारे में कुछ भी मुश्किल नहीं था क्योंकि हम बहुत ही पेशेवर लोग हैं।’

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी जोड़ी ने अंडर वॉटर किसिंग सीन फिल्माया है। वरुण और सारा से पहले भी कई स्टार्स ऐसा कारनामा कर चुके हैं। बॉलीवुड लाइफ अपनी इस रिपोर्ट में ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएगा।

वरुण के साथ शूटिंग के बारे में बात करते हुए, निर्देशक ने कहा, ‘जब मैं उसके साथ शूटिंग कर रहा होता हूं, तो मैं उसे देखता नहीं हूं या उससे पूछता नहीं हूं कि हमें यह करना चाहिए या नहीं। मैं उसे बताता हूं कि यह किया जाना है।’

फिल्म निर्माता एक किसिंग सीन के लिए बेटे वरुण धवन के निर्देशन के बारे आगे बात करते हुए कहा, ‘स्क्रिप्ट में एक किसिंग सीन की मांग है और इसलिए हम इसे क्या करना है। व्यावहारिक रूप से, कुछ भी गलत नहीं है। किस करने का सीन भारतीय फिल्मों इन दिनों में सबसे हल्का सीन है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + one =