कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजारों में सेंसेक्स 323.61 अंक नीचे 39,426.24 पर और निफ्टी 82.40 अंक नीचे 11,588.40 पर कारोबार कर रहा है।निफ्टी बैंक इंडेक्स में 327 अंकों की गिरावट है। ऑटो इंडेक्स में भी 1% की गिरावट है। निफ्टी में बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। कोटक बैंक और मारुति के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। जबकि, अदानी पोर्ट का शेयर 5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,734.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एमएंडएम, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी रही।
दूसरी तरफ, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 172.61 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,749.85 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 11,670.80 अंक पर रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 420.95 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।