चेन्नई सुपरकिंग्स ने भले ही दुबई के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से मात दी हो, लेकिन एक ऐसा था जब ये कहना मुश्किल हो रहा था कि मैच का रुख किसकी तरफ ज्यादा है. इस मैच के आखिरी ओवर में रोमांच पूरे चरम पर था. आइये जानते हैं कि जब ओवर बचे थे तब क्या क्या हुआ.
रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 72 रन ठोके, जिसमें छह चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वहीं, अंत में बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने मैच विनिंग पारी खेली. सर जडेजा ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन जोड़े, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.
एमएस धोनी ने मैच के बाद जडेजा की तारीफ करते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं. खुशी है कि टॉस हमने जीता. जडेजा इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज है जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. मुझे लगता है कि पूरे सत्र के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो उसका साथ दे.’ वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा ‘वह बेहतरीन खिलाडी है.