भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खास कर टू-व्हीलर सेग्मेंट में ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। ग्राहकों की इसी रूची को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लांच कर रही हैं। अब प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Okinawa अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oki100 को लांच करने की तैयारी कर रही है।
ओकिनावा ओकी 100 (oki100) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जाएगा। यानी इस बाइक के ज्यादात्तर पार्टस भारत में ही बनाए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, 2020 मोटर शो में जो माॅडल पेश किया गया था, वह कंपनी का प्रोटोटाइप था। वहीं प्रोडक्शन माॅडल इससे अलग होगा। इसमें मिनी नेक्ड रोडस्टर मोटरसाइकिल की झलक दिखती है। जिसमें अंडाकार आकार के हेडलैम्प, मस्कयुलर ईंधन टैंक, मिनिमल साइड पैनल और उठे हुआ हैंडलबार दिया गया था।
बैटरी पैक की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में ओकिनावा 2.5Kwh मोटर की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। वहीं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की टॉप स्पीड लगभग 100kmph घंटा होगी जो सिंगल चार्ज में हाई स्पीड मोड में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।