Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Lenevo ब्रांड के इस लेटेस्ट टैबलेट में ग्राहकों को डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट के साथ ओलेड डिस्प्ले और इंस्टेंट अनलॉकिंग के लिए टाइन-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर्स मिल जाते हैं।
एंड्रॉइड 10 पर चलने वाला Lenovo Tab P11 PRO में 11.5-इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए ओएलईडी डिस्प्ले (2,560 x 1,600 पिक्सल) है. इस टैब में ऑक्टा-कोर SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के अलावा एड्रेनो 618 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम 128 जीबी एकीकृत UFS 2.1 मेमोरी दिया गया है.
इस टैब के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का इन्फ्रारेड (IR) कैमरा सेंसर होगा. इसमें एक डुअल रियर कैमरा भी है जिसमें एक वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा.इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत शुरुआती 30 दिनों के लिए Lenovo Tab P11 Pro कीबोर्ड कवर ( कीमत 10 हजार) के साथ उपलब्ध होगा और इसे 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।