आज लाल निशान के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 300 अंकों से लुढ़का

सेंसेक्स

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।

कारोबार के शुरुआती दौर में 36,339.07 अंक का निम्नस्तर छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 277.05 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 36,416.64 अंक पर चल रहा था।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड दोनों के शेयरों में तीन प्रतिशत तक गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक के लंबे समय तक वाहन कर्ज का कामकाज देखने वाले अधिकारी के तौर तरीकों को लेकर जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

आरंभिक कारोबार के दौरान सुबह 9.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 299.16 अंकों यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 36,394.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 88.25 अंक यानी 0.82 फीसदी फिसलकर 10714.45 पर बना हुआ था।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें