सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद ऐसी जानकारी मिली है कि सुशांत का किसी बंगाली लड़की के साथ अफेयर था। आज से एक माह पहले सुशांत बिना किसी को बताए इस दुनिया को छोड़कर चले गए और अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा हैं, “अपनी भावनाओं में अभी तक संघर्ष कर रही हूं। मेरे दिल में एक अपूरणीय सन्नाटा है. तुम वही हो जिसने मुझे प्यार, उस की ताकत पर विश्वास दिलाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे मैथ्स का एक छोटा सा फॉर्मुला लाइफ को समझने में मदद करता है और मैं तुमसे सच कहती हूं कि मैंने तुमसे हर दिन सीखा है।”
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच का सामना कर चुकी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने आज अपना व्हाट्सऐप डीपी भी बदल लिया है। फोटो में रिया और सुशांत को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। फोटो देखकर साथ बिताए उनके अच्छे समय को समझा जा सकता है।


































1optimization